
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद बनी कांग्रेस सरकार का 6 महीना का कार्यकाल पूरा हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने इस 6 महीने के कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए जिससे उनकी तारीफ हुई , अब तक उन्होने आलोचकों को कोई मौका नही दिया।
प्रदेश सरकार के 6 माह के कार्यकाल में भले ही एक बड़ा हिस्सा के दौरान लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के कारण काम करने में परेशानी हुई हो इसके बाबजूद भी सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने इस 6 माह के कार्यकाल में लगातार बड़े फैसले लेकर सबको चौंका दिया है। इस 6 माह में उनके 6 ऐसे काम रहे जिससे प्रदेश की जनता के मन मे वो खुद को स्थापित करने में कामयाब रहे।
शपथ ग्रहण के एक घंटे बाद ही उन्होंने किसानों का कर्ज माफी का ऐलान कर दिया।
तेंदूपत्ता की राशि बढ़ाई , आदिवासियों की अधिग्रहित जमीन वापस की जिसकी पूरी देश में चर्चा हुई इसके बाद उन्होंने बिजली बिल हाफ किया जिससे आम उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली.
हजारों शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी से गांवों की दशा सुधारने की कोशिश की।
कुल मिलाकर भूपेश बघेल अपने पहले 6 माह के कार्यकाल में सफल मुख्यमंत्री साबित हुए हैं पर लोकसभा में निराशाजनक प्रदर्शन उनके लिए एक चिंता का कारण बना हुआ है।