जब एक तरफ पूरे देश में महाराष्ट्र की सियासत की चर्चा चल रही है वही झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार अपने अंतिम पडाव में पहुच चुका है जो जमीनी रिपोर्ट हमारे सामनै आ रहे है उससे स्पष्ट माना जा रहा है कि भाजपा का एक और राज्य कम होने वाला है झारखंड में रघुवर सरकार के खिलाफ जो गठबंधन बना है वो प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने जा रहा हैं
कांग्रेस की तरफ से कमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने संभाल रखी है भूपेश बघेल लगातार जनसभा प्रेस वार्ता को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील आमजन से कर रहे है आज उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में जो माहौल है ठीक वैसा ही एक साल पहले छत्तीसगढ मे था कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में सरकार बनाने जा रही हैं
साध्वी प्रज्ञा के गांधी पर दिये विवादित बयान पर भी भूपेश बघेल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को स्पष्ट करना चाहिये कि वो गांधी के साथ है या गोडसे के वो लगातार इस मुद्दे पर आरएसएस व भाजपा पर हमलावर भी हैं