
कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के संकट मोचन माने जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। मनी लॉन्डरिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्डरिंग मामले में पिछले कई दिनों नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के चाणक्य को जमानत मिल गई है।
डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिली है। हाई कोर्ट ने डीके शिवकुमार को जमानत देते हुए बिना अनुमति देश के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने डीके शिवकुमार को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। डीके शिवकुमार को 25 लाख मुचलके पर जमानत दे दी गई है। हालांकि डीके शिवकुमार देश नहीं छोड़ सकते है।
इससे पहले आज सुबह कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी, दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक मुलाकात चली।
डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं. 2013 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 250 करोड़ बताई थी, जो अब बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो गई है।