कांग्रेस की अल्‍का ने आजतक एंकर को लगाई लाइव लताड, विडियो हो रहा जमकर वायरल

दिल्ली की चांदनी चौक से विधायक और कांग्रेस की नेता अलका लाम्बा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अलका लाम्बा आजतक के लाइव टीवी शो में दिख रही हैं। लाइव टीवी शो में डिबेट का मुद्दा था भारत में बढ़ते महिलाओं के प्रति अपराध और हैदाराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर गैंगरेप और हत्या का मामला। इसी मुद्दे पर बात करते हुए विधायक अलका लाम्बा ने टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप को चुप कराया दिया। अलका लाम्बा ने जिस बेबाकी के साथ अपनी बात रखी ट्विटर पर लोगों को वह काफी पसंद आ रहा है। इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर पर हैशटैग #AlkaLamba ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग अलका लाम्बा की वाहवाही कर रहे हैं। इस लाइव टीवी शो में निर्भया की मां भी पैनल गेस्ट में मौजूद थीं। लाइव टीवी शो का नाम था-हल्ला बोल।

अलका लाम्बा वीडियो में कहती हुई दिख रही हैं, ”एक मां हूं और बेटे की मां हूं। भगवान ना करे ऐसा हो लेकिन अगर मेरे बेटे ने किसी को आंख उठाकर भी देखा तो उसको सबसे पहले सजा मैं दूंगी, आपको बोलना नहीं पड़ेगा।”

लाइव टीवी शो में अलका लाम्बा ने जिस तरीके से अपनी बात रखते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप को धोया है, ट्विटर पर उसे कई लोगों ने उस वीडियो किल्प को शेयर किया है। कई ट्विटर यूजर का कहना है कि आज तक किसी नेता ने ‘आज तक’ की अंजना ओम कश्यप को चुप नहीं करवाया लेकिन अलका लाम्बा ने ऐसा कर दिखाय है।

वही कुछ यूजर उनके वीडियो को शेयर कर शाबाश लिख रहे हैं।

लाइव टीवी शो में एंकर अंजना ओम कश्यप इस बात की वकालत कर रही हैं कि रेप पीड़िता का नाम उजागर नहीं करना चाहिए। इसको लेकर भी अंजना ट्रोल हो रही हैं, क्यों उन्होंने खुद अपने ट्वीट में हैदराबाद महिला डॉक्टर रेप पीड़िता का नाम लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here