लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी को पुनः एक बार कांग्रेस का कमान देने के लिए कांग्रेस में मुहिम शुरू हो गया है। जब से राहुल ने इस्तीफा दिया है तब से ही लगातार ये मांग उठ रही मगर अब ये मांग जोर पकड़ती दिख रही है पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल को पुनः अध्यक्ष बनाने की वकालत की तो अब राजस्थान के केबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने भी उन्हें राहुल गांधी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग सोनिया गांधी के सामने कर दी।
पिछले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन पहली बार किसी नेता ने सोनिया गांधी के सामने ये मुद्दा उठाया है.
सोनिया गांधी से मुलाकात पर रमेश मीणा ने कहा कि हमने अपनी बात रख दी है. “केंद्र की मोदी सरकार जो कर रही है उसके खिलाफ राहुल गांधी ही मजबूत नेतृत्व दे सकते हैं. अगर ज़रूरत पड़ी तो राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के भीतर आंदोलन चलाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.”
हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी को संभाल सकते हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव और राहुल के करीबी केसी वेणुगोपाल भी कह चुके हैं कि देश के मौजूदा हालात में पार्टी को राहुल के नेतृत्व की जरूरत है और कार्यकर्ताओं की भी यही मांग है. वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि राहुल कार्यकर्ताओं की बात पर गौर करेंगे.
पिछले दिनों ट्विटर पर राहुल गांधी को अपना नेता बताते हुए को कांग्रेसियों ने जमकर ट्वीट किए और राहुल के नेतृत्व को देश के लिए जरूरी बताते हुए #MyLeaderRG ट्रेंड कराया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘भारत बचाओ रैली’ में भी राहुल वापसी अभियान की झलक देखने को मिलेगी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने और सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाबजूद भी राहुल ही पार्टी के मुख्य चेहरा बने हुए हैं। महाराष्ट्र , हरियाणा और अब झारखंड में राहुल के चहेरे पर ही चुनाव लड़ रही है।