कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए बाकी उम्मीदवारों की घोषणा , देखें किसे मिला मौका

8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब राज्य की तीनों प्रमुख पार्टियां भारतीय जनता पार्टी , आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर रही है।

इसी मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची में बाकी बचे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसके पहले, पार्टी ने 61 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इस तरह इन 5 नामों के साथ कांग्रेस ने 66 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन के तहत राजद को चार सीटें दी हैं।

जारी की गई 5 उम्मीदवारों की लिस्ट में मादीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने जयप्रकाश पनवार को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि विकासपुरी सीट से मुकेश शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं, बिजवासन ने प्रवीण राणा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। मेहरौली से मोहिंदर चौधरी को और ओखला विधानसभा सीट से परवेज हाशमी को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा। 11 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली थी। आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को तीन सीटें मिली थीं। वहीं, पिछले चुनाव में कांग्रेस किसी भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here