कांग्रेस के अगले अध्यक्ष को लेकर पूर्व Pm लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा ये अब तक तय नही हो सका है पर इसको लगातार कयास लगाए जा रहे हैं और बयानबाजी भी की जा रही है। हर कोई अपने अपने ढंग से राय दे रहा है और अपने हिसाब से बात कर रहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे का 50 दिन से भी अधिक हो गया है। ऐसे में नया अध्यक्ष ना चुने जाने को लेकर कुछ नेता बोलने लगे हैं। कई नेताओं ने जहां जल्द नया अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की तो वही कुछ नेताओं ने युवा अध्यक्ष की मांग की है।

नए नए कयासों के बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने कांग्रेस के इस संकट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष पद पर गांधी परिवार का कोई व्यक्ति होना चाहिए। अनिल शास्त्री ने कहा कि प्रियंका गांधी को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनना चाहिए क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अलावा किसी और को पार्टी में 100 फीसदी समर्थन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके अलावा किसी और को ये जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी में टूट पड़ सकती है।

अनिल शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस को टॉप लेवल पर एक गांधी की जरूरत है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा ना होने पर पार्टी छोटे राजनीतिक दलों में टूट सकती है। उन्होने इसके लिए महाराष्ट्र में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि गांधी के नेतृत्व के बिना कांग्रेस के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए मजबूत नेता की जरूरत है, जो सभी को स्वीकार्य हो। अगर हम ऐसा व्यक्ति खोजते हैं, तो गांधी परिवार के अलावा किसी को शीर्ष पर नहीं लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस के अस्तित्व पर सवालिया निशान लग जाएगा।

देश के पूर्व PM के पुत्र भले ही अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार के सदस्य की बात कर रहे हैं मगर राहुल गांधी ने इस्तीफा देने के साथ ही कहा था कि अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए और साथ ही सोनिया गांधी ने भी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दुबारा अध्यक्ष पद स्वीकारने से मना कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here