लगातार दूसरे लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने से परेशान कांग्रेस अब अपने संगठन के ढीले पेंच को कसने की तैयारी में नजर आ रही है।
इस लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के अंदर निराशा साफ दिख रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद इस हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने पर अड़े हैं। वहीं पार्टी अब संगठन के अंदर फेरबदल करने में लग गई है । कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश में सभी जिला समितियों को भंग कर दिया है इसके साथ ही पार्टी ने पूर्वी यूपी में पार्टी को पुनः खड़ा करने और मजबूत बनाने के लिए अजय कुमार लल्लू को जिम्मेदारी दी गई है।
कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सभी जिला समितियों को भंग कर करते हुए यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहां के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी में अनुशासनहीनता की शिकायतों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।
पार्टी ने पूर्वी यूपी के लिए अजय कुमार लल्लू को जिम्मेदारी दी है पर पश्चिमी यूपी के लिए किसी नाम का ऐलान नही किया है।
पार्टी ने यूपी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और सिर्फ 1 सीट जीत पाई थी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद अपना सीट गंवा बैठे इसलिए अब पार्टी को पुनः खड़ा करना एक बड़ी चुनौती है ऐसे में पार्टी उपचुनाव के जरिये खुद को मजबूत करने के लिए रणनीति बना सकती है।