महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक सत्यजीत देशमुख ने भ भाजपा में शामिल होने की खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे BJP में शामिल होने की खबर को बेवजह फैलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा
सत्यजीत देशमुख महाराष्ट्र के सांगली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह आई थी कि सत्यजीत पार्टी की लीडरशिप से खुश नहीं हैं, जिसकी वजह से वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सत्यजीत देशमुख ने कहा, मेरे भाजपा में शामिल होने की खबर को बेवजह फैलाया जा रहा है।मैं इस बात से हैरान हूं कि इस तरह की न्यूज कैसे फैलाई जा रही है। मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा। किसी ने जानबूझकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए यह अफवाह फैलाई है।