लोक सभा चुनाव 2019 में हार के 4 दिन बाद राहुल गांधी मंगलवार को नई दिल्ली में नजर आए। वह कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान साथ में उनका डॉगी भी था। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। हालांकि, CWC ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। फिर भी वे इस्तीफ़े पर अड़े हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा ने एक फोटो क्लिक की है। इसमें राहुल गांधी कार में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कार में उनका डॉगी बैठा हुआ है। कांग्रेस की खबरों पर नजर रखने वाली पत्रकार पल्लवी घोष ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा राहुल के साथ उनका डॉगी पिद्दी भी है। राहुल गांधी कहां जा रहे थे या कहां से आ रहे थे इस बारे में जानकारी नहीं है।
2017 में नवंबर के दौरान पहली बार राहुल गांधी का डॉगी चर्चा में आया था। उस दौरान राहुल गांधी अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए चर्चा में थे। लोग यह जानना चाहते थे कि आखिर उनका ट्विटर हैंडल कौन चलाता है? इस पर राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था- उनके ट्वीट्स उनका पालतू कुत्ता पीद्दी हैंडल करता है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। उनके इस्तीफे पर सबसे पहले चर्चा चुनाव नतीजों के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी। हालांकि, पार्टी प्रवक्ता राहुल गांधी ने CWC की समीक्षा बैठक में इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन कमेटी ने उसे खारिज कर दिया था।