
कांग्रेस पार्टी के सांसद एच. वसंतकुमार ने एक बड़ा एलान किया। उन्होंने सांसद के रूप में प्राप्त वेतन गरीबों और उनकी शिक्षा के लिए दान करने की घोषणा की है। एच. वसंतकुमार तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद हैं।
2019 लोकसभा चुनाव मे उन्होंने बीजेपी नेता के पी.राधाकृष्णन को शिकस्त दी। वसंतकुमार ने यहां बीजेपी उम्मीदवार को 2.59 लाख वोटों से हराया है। चुनाव जीतने से पूर्व एच. वसंतकुमार नानगुनेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे।

उन्होंने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। कांग्रेस नेता एच. वसंतकुमार ने कहा कि, ‘असेवित इलाकों मे बस सर्विस लाने के लिए मैंने प्रयास किया। इसके अलावा 51 टैंकों की डी- सिल्टिंग सुनिश्चित कराई। मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र मे लोगों का जीवन सुधारने के लिए बहुत मेहनत की है।’
जब जनता का विश्वास नेताओ के ऊपर से कही न कही कम होता नजर आ रहा है तब ऐसे नेताओं का सामने आकर अपने वेतन को दान देने की बात करने से उनका जनता के बीच लोकप्रियता काफी बढ़ेगा। तमिलनाडु में कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा जहां उसने अपने हिस्से के 9 में से 8 सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस ने DMK के साथ गठबंधन किया था।
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और डीएमके ने तमिलनाडू और पुडुचेरी मे गठबंधन करके साथ चुनाव लड़ा था। वहीं बीजेपी एआईडीएमके के साथ गठबंधन मे शामिल थी।