वायनाड से विजय होने के बाद आज पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी

केरल के वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस और कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर जानकारी दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी लोगों के प्यार और समर्थन का आभार जताने के लिए आज य 7 जून से अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और 9जून यानी तक वहीं रहेंगे. 
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी लोगों का आभार जताने के लिए वायनाड के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे. 

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद ट्वीट कर कहा था कि भले ही कांग्रेस पार्टी के महज 52 सांसद हों, लेकिन हम अपने संविधान की रक्षा के लिए बहादुर दिल शेरों की तरह मिलकर काम करेंगे. हम निडर होकर मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर अपना कर्तव्य निभाएंगे. बीजेपी को संसद में कोई वॉकओवर नहीं मिलेगा.

हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और पार्टी 17 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. इस चुनाव में पार्टी के 8 पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव में हार गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी हालांकि उनके इस्तीफे को पार्टी ने मंजूरी नहीं दी गई थी.

इससे पहले राहुल गांधी अमेठी लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते थे पर इस बार उन्हें अमेठी में भी हार का सामना करना पड़ा पर वो वायनाड से चुनाव जीत गए। जीत के बाद वो पहली बार वायनाड पहुंचेंगे। राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने का कांग्रेस को केरल में जबरदस्त फायदा हुआ और कांग्रेस गठबंधन ने 20 में से 19 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here