Bigg Boss 17 : बिग बॉस से बाहर हुईं सना रईस खान, दिखाया गया बाहर का रास्ता

Bigg Boss 17 Sana Raees Khan
Photo credit: Social media

Bigg Boss 17- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर से एक और कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुका है. इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन में 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे.

बिग बॉस 17 के घर से सना रईस खान (Sana Raees Khan) बाहर हो गई हैं. सना एक वकील है और आर्यन खान शीना बोरा जैसे हाई प्रोफाइल केस से उनका नाम जुड़ गया था.

बता दें कि सना को बिग बॉस के इस सीजन का सबसे कमजोर खिलाड़ी माना जा रहा था और इस वजह से सभी ने भी उन्हें हल्के में लिया था. लेकिन वकील सना ने बिग बॉस के घर में अपना दिमाग चलाया और शादीशुदा विक्की जैन के साथ दोस्ती करके उन्होंने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया था.

Bigg Boss 17

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हालांकि पिछले हफ्ते विक्की और सना के बीच हुए झगड़े की वजह से लोगों ने सना में दिलचस्पी दिखाना कम कर दिया था और वह यही बाजी हार गईं थीं.

सलमान खान द्वारा घोषित किया गया की जनता द्वारा कम वोट दिए जाने की वजह से सना को बिग बॉस के घर से बाहर किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here