कर्नाटक के संकट से निपटने के लिए कांग्रेस ने दो और वरिष्ठ नेता को भेजा

कर्नाटक में चल रहे सियासी हलचल को शांत करने के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओ को कर्नाटक भेज दी है।

कर्नाटक की 13 माह पुरानी गठबंधन सरकार को 17 विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न संकट से उबारने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और बी.के. हरिप्रसाद मंगलवार को बेंगलुरु भेज गया है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने इस गम्भीर हालात से निपटने के लिए आजाद और हरिप्रसाद को भेजा है। आजाद कल दोपहर बाद ही बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए, जबकि हरिप्रसाद रात में कर्नाटक की राजधानी पहुंचे।

पार्टी ने इससे पहले, शनिवार को महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और के.सी. वेणुगोपाल को 17 सत्ताधारी विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने लिए भेजा था।

कर्नाटक में आए इस संकट पर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में भी एक मीटिंग कर वहां के हालात पर चर्चा की।

इस मीटिंग में आजाद, अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा और मुकुल वासनिक शामिल हुए।

सिद्धारमैया और कुमारस्वामी के बीच मतभेद गहराने से उत्पन्न संकट से सरकार को बचाने के प्रयास में लगातार लगी हुई है। अब कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया से अलग किसी ऐसे नेता के नाम पर विचार रही है, जो जद-एस को स्वीकार्य हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here