लॉकडाउन जब से देश मे लगा है तब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी मजदूर व किसानों के लिये चिंतित है कांग्रेस ने अपने पैसो से प्रवासी मजदूरो को घर तक पहुचाने का काम किया हैं, यूपी में लगभग 70 लाख जरुरतमंदो की कांग्रेस ने मदद की है लेकिन कुछ काम सरकार को करने पडते है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से भटक चुकी हैं, सरकार को जगाने के लिये कांग्रेस ने Speak UP India अभियान चलाया जिसमे सोनिया, राहुल, प्रियंका से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक सोशल मीडिया पर लाइव आये जिसने ऐतिहासिक रिकार्ड रच डाला।
कांग्रेस की मुहिम #SpeakUPIndia जहां एक तरफ ट्विटर पर विश्व भर में नम्बर 1 ट्रेंड बना तो वहीं फेसबुक पर 1 दिन में सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाला हैशटैग भी #SpeakUPIndia बन गया।
इसमे कुल 57.3 लाख कार्यकर्ता तथा नेताओ ने अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर अपनी बात रखी वही इसकी रिच 10 करोड से अधिक रही मतलब सोनिया गांधी की इस मुहिम ने पूरे सोशल मीडिया को मजदूरो की आवाज से भर दिया हर जगह सिर्फ प्रवासी मजदूरो को न्याय दिलाने की मांग की जा रही हैं।
इसमे कांग्रेस की मांगे निम्न थी –
- ग़रीब मजदूरों को जल्द से जल्द मुफ़्त और सुरक्षित उनके घरों तक उन्हें पहुँचाया जाये
- MNREGA के तहत मजदूरी को साल में 100 से 200 दिन किया जाए
- ग़रीबों के जन-धन खातों और बेरोज़गार हो चुके लोगों के खातों में में कुछ महीनों तक 10,000/7500 रुपये डाले जाएं
- छोटे उद्योगों को शुरू करने के लिए क़र्ज़ नहीं सीधे आर्थिक मदद दी जाए