चार लोकप्रिय चेहरों में से होगा अगला कांग्रेस अध्यक्ष , इस फॉर्मूले के तहत ढूंढे जा रहे 4 लोकप्रिय नेता

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन हो इसको लेकर हर दिन नया कयास सामने आ रहा है। ऐसे में पार्टी अब जल्द से जल्द नया अध्यक्ष बनाने के दिशा में काम शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों से नये अध्यक्ष के नाम को लेकर राय मांगी है। इन नामो में जो सबसे लोकप्रिय होंगे उन्हें अगला अध्यक्ष बनाया जाएगा।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और पार्टी के सभी महासचिवों से कहा है कि वे चार-चार नाम बंद लिफाफे में पार्टी को दें। इस नये फॉर्मूले के तहत CWC के सदस्यों ने नाम भेजना शुरू कर दिया है। जब CWC के सभी सदस्यों का सुझाव आ जाएगा तब वेणुगोपाल सदस्यों द्वारा दिये गये नामों में से सबसे लोकप्रिय चार नामों पर सीडब्ल्यूसी के मीटिंग में चर्चा करेंगे। इससे पहले सीनियर और युवा नेता दो बार बैठक कर चुके हैं, ताकि किसी नाम पर सहमति बन सके, लेकिन दोनों ही बैठक में किसी भी नाम पर आम सहमति न बन पाने के कारण दोनो ही मीटिंग नाकाम रही।

इससे पहले सोनिया और राहुल गांधी साफ कर दिया कि गांधी परिवार से कोई भी व्यक्ति कांग्रेस के अगले अध्यक्ष को चुनने के किसी भी प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा.

दरसल राहुल गांधी के इस्तीफे और लगातर उसके बाद राज्य के नेताओ के इस्तीफे के बाद पार्टी के सिनियर नेता जल्द नए अध्यक्ष बनाए जाने की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी और कर्ण सिंह ने स्पष्ट रूप से सामने आ कर जल्द से जल्द नए अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here