इंदौर के दुकानदारों ने कोरोना से निपटने के लिए शुरू की नई पहल

भारत मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मध्यप्रदेश का इंदौर काफी प्रभावित दिख रहा है क्योंकि पिछले 24 घण्टे में सिर्फ इंदौर में 10 कोरोना पोजेटिव मरीज पाए गए हैं यही कारण है कि प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहाँ प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है वही शहर के दुकानदारों ने अनोखी पहल अपनाई है।

बढ़ते कोरोना केस से दुकानदारों ने भी ऐहितयात बरतते हुए दुकानों के आगे मार्क बना दिए है जिससे सभी लोगो में एक मीटर की दूरी बने रहे। यही कारण है कि दूध डेयरी पर लोगों की भीड़ लगी, लेकिन कई जगह लोग सर्कल में ही खड़े दिखे

शहरी सीमा में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहें कर्फ्यू के दौरान किराना, फल, सब्जी जैसे जरूरी सामान के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने वालों से होम डिलेवरी सेवा करने को कहा गया है ।

आपको बताते चले कि कोरोना के केस सामने आने के बाद इंदौर में और सतर्कता बरती जा रही है। मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीज का आकड़ा 20 हो चूका है, जबकि 1 की मौत ह चुकी है। कोरोना में जबलपुर, भोपाल, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन के संक्रमित लोग है। वही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 653 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here