कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभावों को लेकर रघुराम राजन के संग चर्चा करेंगे राहुल गांधी , 9 बजे वीडियो होगा प्रसारित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसे पटरी पर लाने के लिए कई प्रयास किए जाने होंगे ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इसको लेकर भविष्य में क्या रणनीति होनी चाहिए उसके लिए अलग-अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञों से वीडियो संवाद करेंगे।

देश मे जारी लॉक डाउन के बीच राहुल गांधी सार्वजनिक बुद्धिजीवियों के साथ वीडियो-संवाद की एक सीरिज शुरू की है। इस सीरिज के पहले एपिसोड में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और भारत के पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर रघुराम राजन हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसे पोस्ट किया है।

इसके साथ ही लिखा, ‘राहुल गांधी COVID-19 और इसके आर्थिक प्रभाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ रघुराम राजन के साथ बातचीत करेंगे।

आज सुबह 9 बजे कांग्रेस के अलग-अलग सोशल प्लेटफार्मों पर इस बातचीत को प्रसारित किया जाएगा।

वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी राजन से बात करेंगे।

रोहन ने कहा कि , ‘राहुल गांधी और रघुराम राजन अलग-अलग क्षेत्रो की बात करेंगे। यह चर्चा कोरोनो वायरस संकट के पतन के बारे में है और साथ ही यह की ये अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा।

यह पहली बार है जब राहुल गांधी वीडियो संवादों की सीरीज में बौद्धिक लोगों के साथ काम करेंगे। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और दुनिया भर में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here