दिल्ली हिंसा पर सोनिया ने की जनता से ये अपील

दिल्ली में फैली हिंसा के बाद लगातार लोग शांति की अपील कर रहे हैं क्योंकि इस हिंसा से ना सिर्फ सम्पत्ति का नुकसान हो रहा बल्कि लोगो की मौत भी हो रही है और साथ ही देश के राजधानी में फैले इस हिंसा के कारण देश का नाम हर तरफ बदनाम हो रहा है।

इस हिंसा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और धर्म के आधार पर देश को बांटने की ”बुरी मंशा” रखने वाली ताकतों को हराने की सोमवार को अपील की। उन्होंने हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति एकजुटता जताई।

कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ”महात्मा गांधी की धरती पर हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती और न ही देश में ऐसी ताकतों के लिए कोई जगह हो सकती है जो लोगों पर अपनी साम्प्रदायिक और विभाजनकारी विचारधारा थोपना चाहती हैं।”

गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोधी के बीच झड़प होने के बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here