कांग्रेस के नेता अपने उन नेताओं के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं जिन्हें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किसी न किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पहले पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम और फिर कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार के पक्ष में कांग्रेस एकजुट दिख रही है और इसे सरकार के द्वारा बदले और राजनैतिक दुर्भावना की कारवाई बता रही है। चिदम्बरम के तरह ही शिवकुमार को भी अपना समर्थन देने आज कांग्रेस नेता उनसे मिलेंगे।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी.के. शिवकुमार से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगी। सोनिया के साथ इस दौरान कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी हो सकते हैं।
शिवकुमार को ईडी ने धनशोधन के एक मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका अदालत में लंबित है और ईडी की जांच जारी है।
पिछले महीने सोनिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से तिहाड़ में मुलाकात की थी।
जेल जाकर नेताओ से मिलना कांग्रेस के नए रणनीति का हिस्सा है ताकि सरकार पार्टी नेताओं को अकेला समझ किसी तरह की परेशानी खड़ा ना करे।