
राहुल गांधी की जयपुर रैली मे लाखो किसान
कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार अभियान की शुरुआत राजस्थान के जयपुर से की जहा लाखो की तादाद मे किसानों ने उमडर कांग्रेस को समर्थन दिया

राहुल गांधी की सभा में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ रहा लोग घरो की छतो पर राहुल की आवाज को सुनने पहुच गये मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाखो किसानों ने राहुल गांधी का अभिवादन स्वीकार किया यही नही राजस्थान की जनता ने लोकसभा चुनावो मे समर्थन देने का भी राहुल गांधी को विश्वास दिलाया है, रैली मे सैलाब जो नजर आ रहा था वो ” वक्त है बदलाव ” को सही साबित कर रहा था कल वैसे तो पीएम मोदी की भी रैली थी लेकिन राहुल गांधी की रैली सबसे अधिक चर्चित रही

राहुल गांधी ने अपना ओजस्वी भाषण लाखो किसानो का ह्र्दय जीत लिया भाषण के कुछ अंश इस प्रकार थे –
➡राजस्थान की जनता, किसानों, युवाओं, माताओं और बहनों को दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने कांग्रेस पर भरोसा किया
➡हमने कर्ज माफी का वादा किया हमारी सरकार ने कर्ज माफ किया अब हमारा अगला लक्ष्य किसान को सशक्त बनाना है
➡हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि वो किसानो का कर्ज माफ करे आखिर वो किसानों के बारे मे क्यो नही बोलते? हमारी केंद्र मे सरकार बनने पर देश भर के किसानो को हक देने का काम किया जायेगा
➡राजस्थान की इस सरकार की मालिक आम जनता है आप जो कहेगे वही होगा, हमारे राजस्थान सरकार के 15 दिन और मोदी जी के 4.5 सालों मे तुलना कीजिये कौन बेहतर है आपको समझ आ जायेगा
➡सीबीआई के डायरेक्टर को मोदी जी ने रात के डेढ़ बजे हटाकर परे किया। क्योंकि, पूरा देश जानता है कि राफेल घोटाले में मोदी जी ने अनिल अंबानी की जेब में 30,000 करोड़ रुपया डालने का काम किया
➡राफेल की जेपीसी जांच होनी चाहिए। राफेल पर जनता की अदालत में कांग्रेस ने मोदी जी पर सवाल उठाए। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देने का काम मोदी ने किया
➡56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में एक मिनट सामने नहीं आ पाये। रक्षा मंत्री के भाषण की धज्जियां उड़ा दी हमने। रक्षा मंत्री हमारे सवालों का जवाब नहीं दे पायीं
➡मोदी जी नफरत फैलाते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मैं वसुंधरा जी से मिला, क्योंकि वो 5 साल यहां मुख्यमंत्री रही हैं
➡मुझे राजस्थान की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत सुनाई नहीं देनी चाहिए। मेरी पहली जिम्मेदारी राजस्थान की जनता और फिर कांग्रेस कार्यकर्ता हैं