![](http://politicalwire.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG_20190623_175552-1024x592.jpg)
राजस्थान में 5 साल बाद बनी कांग्रेस सरकार का 6 महीना का कार्यकाल पूरा हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस 6 महीने के कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए जिससे उनकी तारीफ हुई , अब तक उन्होने आलोचकों को कोई मौका नही दिया।
प्रदेश सरकार के 6 माह के कार्यकाल में भले ही एक बड़ा हिस्सा के दौरान लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के कारण काम करने में परेशानी हुई हो इसके बाबजूद भी सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस 6 माह के कार्यकाल में लगातार बड़े फैसले लेकर सबको चौंका दिया है। इस 6 माह में उनके 6 ऐसे काम रहे जिससे प्रदेश की जनता के मन मे वो खुद को स्थापित करने में कामयाब रहे।
अशोक गहलोत ने अपने जनघोषणापत्र को लागू करते हुए किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत भी की है वही कांग्रेस की राज्य सरकार ने शिक्षक चयन भर्ती को अपने 6 महीने के कार्यकाल मे पूरा किया है
वही अशोक गहलोत की अगुवाई वाला राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी सबसे अधिक प्रगति कर रहा है गहलोत ने कैंसर जैसै रोगो का इलाज मुफ्त कर देश मे नई मिसाल देने का काम किया है इसलिये स्वास्थ्य की निशुल्क दवा योजना मे राजस्थान देश भर में अव्वल स्थान पर रहा हैं
अशोक गहलोत ने बुजुर्गो की पेंशन मे भी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है जिसकी 1400 रु पेंशन थी उन्हें 1600 रु देने की शुरुआत इन 6 महीने मे हुई है वही वरिष्ठ तीर्थ योजना के तहत नेपाल मे पशुपतिनाथ मंदिर व अन्य तीर्थ स्थल पर निशुल्क हवाई यात्रा करवाने की शुरुआत कांग्रेस ने राजस्थान मे की है
राजस्थान मे बलात्कार जैसे मामलो पर सख्त कानून, मॉब लिंचिग पर कानून लाने का काम भी कांग्रेस ने किया है वही कांग्रेस ने अलवर जहा सबसे अधिक अपराध होते है वहा दो पुलिस थाने लाने का प्रस्ताव स्वीकार किया हैं
कांग्रेस ने जोधपुर के बाद कोटा मे एम्स लाने की पहल भी इन्ही 6 महीनो मे की है वही जोधपुर मेट्रो का काम भी जल्द शुरू करने की प्रकिया लगभग पूरी की जा चुकी है
गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल मे अब तक सबसे अधिक बेहतरीन काम इन्ही 6 महीनो मे किया है जिससे राजस्थान विकसित राज्य की अोर अग्रसर हैं