कमलनाथ ने रचा इतिहास, मध्यप्रदेश तरक्की की राह पर

अब से 6 महीने पहले मप्र मे सत्ता परिवर्तन करीब 1.5 दशक बाद हुआ था भले ही कांग्रेस कुछ सीटो से बहुमत से दूर रही लेकिन फिर भी अल्पमत वाली कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने पिछले 6 महीने मे वो काम किये जो शिवराज सिंह 15 सालो से भी नही कर पाये थे

कमलनाथ ने कर्ज माफी, युवाओ की नौकरियो के लिये विशेष टीम गठित की है और किसानो को न्याय दिलाने के लिये प्रत्येक कांग्रेस के मंत्री को एक दिन किसानो के बीच गुजारने का आदेश भी जारी किया हैं

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार महिला सुरक्षा, चिकित्सा संबधी भी अपने बेहतरीन काम को अम्ल जमीनी स्तर पर करने का किया है आज आपराधिक मामलो पर मप्र शासन व प्रशासन चुस्त है वही स्वास्थ्य संबधी इंतजाम भी पिछले 6 महीने मे सुधरे हैं

मप्र की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र को अम्ल करते हुए शिक्षा पर भी कडे फैसले लिये है राज्य सरकार ने शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिये विशिष्ट योजना भी बनाई हैं

कमलनाथ सरकार ने जनता से सीधा संवाद व सामंजस्य स्थापित करने पर भी बल दिया है कुल मिलाकर पिछले 6 महीने मे मप्र तरक्की की राह पर है जिसे देखकर विपक्ष को भी समझ नही आ रहा है कि वो कांग्रेस सरकार का विरोध कहा करे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here