आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग 1 घंटे 41 मिनट का बजट भाषण मे हर वर्ग को साधने की कोशिश की अपने बजट भाषण के बाद मुख्यमंत्री गहलोत को प्रदेश भर से बधाई संदेश मिल रहे है आइये जानते है संक्षेप मे क्या है खास:-
- फलोदी व पीपाड सिटी मे जिला अस्पताल की घोषणा
-मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में गेस्ट्रो विभाग खुलेगा. सहायक आचार्य के 4, जूनियर रेजिडेंट के 69 पद स्वीकृत
-SMS अस्पताल में बनेगा न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग. इसके साथ ही कोटेज के ऊपर IPD टॉवर की भी घोषणा
-अजमेर,जोधपुर में होम्योपैथिक महाविद्यालय की घोषणा
-जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन और MRI की सुविधा मिलेगी
कृषि:
-कृषि क्षेत्र के लिए 3,420 करोड़ का बजट. 25 हजार सौलर पम्प नए लगेंगे
-2 लाख टन यूरिया और DAP का होगा अग्रिम भंडारण
-सामाजिक न्याय की योजनाओं के लिए 8700 करोड़ का बजट
-100 करोड़ के नेहरू बाल संरक्षण कोष का गठन करेंगे
-7.20 करोड़ की लागत से 3 अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास बनेंगे
-TSP एरिया में 5000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
-50 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा
-चौहटन में नई कृषि मंडी
शिक्षा:
-39 हज़ार 524 करोड रुपए का प्रावधान शिक्षा के लिए किया
-शेष रहे ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी
-300 स्कूलों में अतिरिक्त संकाय जरूरत के मुताबिक खोले जाएंगे
-सरकारी स्कूलों में शनिवार के दिन ‘नो बैग डे’ रहेगा
- इस दिन स्कूलों में होंगी कई सह शैक्षणिक गतिविधियां
-इस दौरान सांस्कृतिक सह शैक्षिक गतिविधियां, पैरेंट टीचर मीटिंग,
-66 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की घोषणा की जाएगी
पानी-बिजली
-पानी बिजली व सड़कों के लिए हमने छठा संकल्प लिया है
-प्रत्येक घर में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल उपलब्ध करवाया जाएगा
-केंद्र सरकार से हिस्सा राशि 90 प्रतिशत लेने के प्रयास किये जा रहे हैं
-4000 से कम आबादी गांवों को भी मिलेगा नल से पानी
-जयपुर शहर के परकोटे में पेयजल संकट का होगा समाधान
-पांच उच्च जलाशय बनाने की घोषणा
-जयपुर में बनेंगे उच्च जलाशय टैंक
अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का निजी अस्पताल को करना होगा उपचार
-निजी अस्पताल को घायल उपचार करना होगा अनिवार्य
-ऐसा नहीं करने पर अस्पताल के खिलाफ होगी आवश्यक कार्रवाई
-जरूरत पड़ने पर कानून प्रावधान किया जाएगा
-प्रदेश में 4000 नए गाइड लाइसेंस होंगे जारी
-नए मॉडल स्कूलों की भी घोषणा
-बाड़मेर में पेट्रोलियम उपनिदेशक का कार्यालय खोला जाएगा
-रिफायनरी का समयबद्ध पूर्ण करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
-पचपदरा में हाइड्रो कार्बन आधरित कौशल विकास केंद्र की स्थापना
-अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क विकसित होगा प्रदेश में
-रूफटॉप सोलर सिस्टम किया जाएगा विकसित
किसानों के लिए मुख्यमंत्री की सौगात:
ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए बांटे जाने वाले फसली ऋण के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है.कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना होगी. राजस्थान राज्य कृषि उपज संवर्धन एवं सरलीकरण अधिनियम 2020 लाया जाएगा. फसली ऋणों में पारदर्शिता ला रहे हैं. अब तक 8700 करोड़ रुपए से ज्यादा ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है, पहली बार सदस्य बने किसानों को 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फसली ऋण बांटा जा चुका है. किसानों के खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित करने पर काम, बीकानेर, बांसवाड़ा, छिपाबड़ोद, बाड़मेर के धोरीमना, करौली, हनुमानगढ़, भुसावर, सोजत सिटी, पाली, श्रीगंगानगर, राजसमंद, खंडार, सलूंबर, सांगानेर, शाहपुरा, मथानिया, मोहनगढ़, खीमसर, जायल, भीलवाड़ा, किशनगढ़ बास, गोविंदगढ़, बानसूर, सांगोद में भी किसानों के लिए और ज्यादा सुविधा विकसित करना है. कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग की अपार संभावनाएं, 25000 नई सोलर पंप लगाए जाएंगे, 200000 टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था की जाएगी. जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, पाली, जालौर, सिरोही के अतिरिक्त क्षेत्र को सिंचित बनाया जाएगा.
चिकित्सा के क्षेत्र के लिए:
राजधानी जयपुर में कैंसर के इलाज के लिए सेंटर बनकर तैयार है, इसमें ओपीडी शुरू कर दिया गया है, इसके लिए सहायक आचार्य ऑंकोलॉजी के 3 पद स्वीकृत किए गए हैं, मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी के शेष फ्लोर का काम कराया जाएगा. मथुरादास माथुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी, सहायक आचार्य के 4 पद स्वीकृत और जूनियर रेजिडेंट के 69 पद स्वीकृत किए जाएंगे, SMS में कॉटेज वार्ड के जगह नए वार्ड बनेंगे, जी प्लस 8 के आधार पर बनेंगे वार्ड.-गहलोत ने प्रदेश में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट का किया जिक्र, ट्रांसप्लांट करने वाले चिकित्सकों और टीम को दी बजट भाषण में बधाई. नए मेडिकल कॉलेजों को लेकर बोले गहलोत, इनके निर्माण पर तकरीबन 15 हजार करोड़ का खर्च आएगा, इसमें 40 परसेंट भागीदारी राज्य सरकार की होगी. नए मेडिकल कॉलेजों को लेकर बोले गहलोत, इनके निर्माण पर तकरीबन 15 हजार करोड़ का खर्च आएगा, इसमें 40 परसेंट भागीदारी राज्य सरकार की होगी. प्रदेश में निरोगी राजस्थान को और मजबूत किया जाएगा, पीएचसी और सीएचसी का विस्तार होगा. पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन से 3.10 लाख करोड़ के कर्ज मिले.