
जेजेपी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी व खट्टर की नीतियो का खुलकर विरोध किया था दुष्यंत चौटाला ने तो यहा तक कह दिया था कि गुजरात का कोई भी आर्मी मे नही जाता तो दो गुजराती मतलब शाह और मोदी राष्ट्रवाद के बारे मे तो ना बोले तो ही बेहतर है लेकिन चुनाव परिणाम बाद सत्ता की मलाई के लिये दुष्यंत ने बीजेपी से हाथ मिला लिया जिससे लगातार अंदरुनी विरोध दुष्यंत का हो रहा था लेकिन दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यंत्री पद के लिये किसी की ना सुनी यहा तक उसने अपने समाज को भी नही सुना
लेकिन अब विश्वस्त सूत्रो के मुताबिक जेजेपी के कई विधायक नेता प्रतिपक्ष भूपैंद्र सिंह हुड्डा के संपर्क मे है वो कभी भी जेजेपी व बीजेपी सरकार से बगावत कर सकते हैं माना जा रहा है कि दो से तीन निर्दलीय विधायक भी भुपेंद्र सिंह के संपर्क मे है अब देखने वाली बात है कि क्या वो वाकई मे बीजेपी का साथ छोडते है या वो महज बीजेपी जेजेपी की सरकार पर दबाव बना रहे है
इससे पूर्व में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह व कुमारी शैलजा के नेतृत्व मे पूरे हरियाणा मे केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है गौरतलब है कि हाल ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक मे तय किया गया देश भर मे ब्लॉक स्तर पर सरकार के लिये खिलाफ धरना प्रदशर्न की शुरुआत करनी है जिसकी शुरुआत हरियाणा में हो चुकी है विपक्ष के आक्रामक अंदाज से खट्टर सरकार भी बैकफुट पर हैं