दैनिक जागरण के सर्वे मे मोदी सरकार के 66% लोगो ने नकारा

पिछले कुछ दिनो से जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेगेटिव इमेज जनता के बीच बनी है वो अब सोशल साइट पर नजर आने लगी है जिस सोशल मीडिया से बीजेपी ने दो बार प्रचंड बहुमत से देश की सत्ता हथियाई उसी सोशल मीडिया पर अब बीजेपी लगातार छोटे बडे पोल मे पिछडती जा रही है वही दूसरी तरफ हर जगह कांग्रेस का पलडा भारी नजर आ रहा हैं।

जिस दैनिक जागरण की 70% खबरे मोदी की छवि को चमकाने मे होती है उसी दैनिक जागरण के ट्वीटर पोल पर मोदी को मुंह की खानी पड रही हैं गौरतलब है कि आज नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे हुए है इस दौरान दैनिक जागरण ने ट्वीटर पर एक पोल करवाया जिसमे बुरी तरह से मोदी की पटखनी हुई हैं।

एक साल का कार्यकाल का पूरा होने पर दैनिक जागरण द्वारा ट्वीटर पर सर्वे करवाया गया जिसमे सवाल पूछा गया कि –

जागरणजनमत
क्या आप मोदी सरकार-2 के एक साल के कामकाज से संतुष्ट हैैं?
pmmodi ModiGovernment2

जिसमे तीन विकल्प दिये गये

पहला – हां
दूसरा – नही
तीसरा – पता नही

इस सर्वे मे कुल 94,543 लोगो ने भाग लिया जिसमे एकतरफा विरोध मे वोट पडे

इसमे 32% लोगो ने समर्थन मे तो वही 66% लोगो ने मोदी सरकार के विरोध मे वोट किया वही 2% लोगो ने पता नही पर वोट किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here