जम्मू कश्मीर मे चली राहुल की आंधी

पॉचो राज्यों में मिली हार के बाद बीजेपी की और मुश्किले बढ सकती है कांग्रेस लगातार अपना फिर से जनाधार हासिल कर रही है तो वही बीजेपी लगातार अपने पतन की ओर जा रही है

राहुल गांधी की लोकप्रियता तथा उनके नेतृत्व में जनता विश्वास करने लगी है ये तीनों राज्यों के चुनाव परिणामो ने साबित कर दिया अब वही जम्मू कश्मीर की जनता भी राहुल के नाम पर मोहर लगाने के लिये तैयार है हाल ही में टीवी मिडिया के सर्वे ने कांग्रेस खेमे मे खुशहाली तो बीजेपी खेमे मे निराशा ला दी हैं

सर्वे में 87 विधानसभा सीटो का सैंपल लिया गया जिसमे यूपीए सबसे बडी पार्टी उभरकर सामने आ रही हैं

सर्वे में सामने आया कि –

बीजेपी – 16
कांग्रेस – 24
नेशनल कांफ्रेस – 30
पीडीपी – 11
अन्य – 6

सीटे हासिल कर रही है आपको बता दे कि नेशनल कांफ्रेस तथा कांग्रेस दोनो मे गठबंधन भी है अगर दोनो मिलकर चुनाव लडते है तो बीजेपी का आंकडा घटकर 5-8 सीट हो सकता है जो मोदी के लिये खतरे की घंटी है

यही नही सर्वे में सामने आया कि कश्मीर मुद्दे का हल भी राहुल गांधी ही निकाल सकते हैं, जम्मू कश्मीर की जनता के लिये प्रधानमंत्री पद का सबसे योग्य चेहरा राहुल गांधी ही है जो 62 % है वही मोदी महज 13 फीसदी लोगो की पसंद है

सर्वै से स्पष्ट हो रहा है कि 2019 मे मोदी को कडी टक्कर मिलने वाली है और यहा से कुछ भी हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here