क्या बीजेपी ने भगवान राम को ” व्यवसाय ” बना दिया है

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तो वैसे हर किसी के भगवान है लेकिन बीजेपी तथा आरएसएस समर्थको का कहना है कि भगवान राम सिर्फ हमारे भगवान है शायद इसलिये ही वो भगवान राम के नाम चंदा लेकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति भी करते हैं

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि बीजेपी और आरएसएस ने करोडो रु का चंदा आस्था के नाम पर भारतीयो को भावुक बनाकर इकठ्ठा किया है अगर जब उनसे सवाल किया जाये कि इन चंदे के पैसो से क्या किया जायेगा तो वो कहते है कि भव्य राम मंदिर बनायेगे

लेकिन दशको बीत गये ना तो बीजेपी से राम मंदिर बन रहा और ना ही राम मंदिर के नाम पर राजनीति खत्म हो रही है और लेकिन हाल फिलहाल तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरे जिसमे दिखनै में सामने आ रहा है कि ” ईंटो पर श्री राम श्री राम ” लिखा हुआ है और वो राम मंदिर की इमारत के लिये तैयार की गई थी लेकिन मंदिर निर्माण देरी के कारण है इस पर भी व्यवसाय किया जाने लगा है

आप जानकर चौंक भी जायेगे और शर्म भी आ जायेगी की बीजेपी ने अपनी जेबे भरने के लिये भोले भाले हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुचाकर उन्ही ईंटो को नालियो मे लगा दिया ताकि गंदी नालियो के पानी का बहाव रुक जायेगे

अब आप सवाल कीजिये सरकार से, मोदी से, बीजेपी से, आरएसएस से क्या आपने नालियो मे ईंटे लगाने के लिये चंदा दिया था क्या भगवान श्री राम का इस प्रकार से मजाक उडाये जाने पर भी आप बीजेपी को हिंदू हितैषी मानेगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here