
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री का बडा बयान कहा लोकसभा मे राजस्थान से होगा बीजेपी का सूपडा साफ –
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे जिस प्रकार से जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई उसी प्रकार से आने वाले लोकसभा चुनावो मे कांग्रेस के राजस्थान से सबसे ज्यादा सांसद बनायेगी
प्रेस को संबोधित करते हुए सचिन ने कहा कि राजस्थान चुनाव में भाजपा की हार मोदी के जुमलो तथा वसुंधरा के घमंड तथा अंहकार की है, लोकतंत्र में जनता ही सर्वस्व है जनता के सामने मोदी जी ने जो वायदे किये थे वो सब अधूरे है इससे जनता में आक्रोश था और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी

मीडिया ने जब लोकसभा चुनाव की तैयारियो पर सचिन जी से सवाल किया तो सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता से लोकसभा के रण में उतरेगी और राजस्थान में 22 से 23 सीटे जीतकर नया इतिहास रचेगी
इसके साथ साथ सचिन पायलट ने जनघोषणापत्र के सभी वायदो को पूरा करने का भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आते ही अपना काम शुरू कर दिया और आने वाले 100 दिनों के भीतर राजस्थान में सुशासन स्थापित हो जायेगा

सचिन पायलट के इस बयान के बाद भाजपा खेमे मे घबराहट बढती जा रही है माना जा रहा है कि आरएसएस के आंतरिक सर्वे मे मोदी जी का जादू विफल रहने की बात सामने आयी हैं