लोकसभा के प्रश्नकाल में राहुल ने केंद्र सरकार से पूछा देश के 50 बड़े डिफॉल्टरों का नाम

देश की अर्थव्यवस्था की बदहाली और लगातार बदहाल हो रहे देश की बैंकिंग सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है हर दिन विपक्षी नेता केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं और बिंदुबार आलोचना कर सरकार से जवाब मांग रहे हैं। ऐसे में आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया और देश के 50 बड़े डिफॉल्टरों की सूची जारी करने की मांग की।

प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और बैंकों की खस्ता हालत का मुद्दा लोकसभा में उठाया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है। बैंकों की हालत खराब है। मुझे लगता है कि इस माहौल में आने वाले दिनों में कुछ और बैंकों की हालत खराब होगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सवाल पूछा था कि देश में बैंकों के सबसे बड़े 50 डिफॉल्टर कौन से हैं, लेकिन में मुझे जवाब नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने देश के बैंकों के पैसे की चोरी की है, उन्हें पकड़ पकड़कर लाऊंगा, लेकिन मेरे द्वारा पूछे गए 50 डिफॉल्टरों के नाम सरकार ने नहीं बताए।’

संसद से निकलने क बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने एक आसान सवाल पूछा कि जो विलफुल डिफॉल्टर हैं उनके क्या नाम हैं, लेकिन मुझे उनके नाम नहीं मिले, लंबा भाषण मिला। मेरा जो संसदीय अधिकार है, सेकेंडरी सवाल पूछने का वो मुझे स्पीकर जी ने नहीं दिया। इससे मुझे काफी चोट पहुंची, यह मेरे अधिकार पर चोट है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here