लोकसभा चुनाव के दौरान अपने भाषणों में कई तरह के प्रहार नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया था जिसके बाद कई तरह के विवाद हुए थे और कई जगह पर इसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने कई जगहों पर इन मामलों में पेशी दी थी चाहे वह बिहार में हो महाराष्ट्र में हो या फिर गुजरात में। राहुल गांधी को फिर एक बार लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर दर्ज करवाए गए मुकदमे के लिए पेश होना है। उन्हें 10 अक्टूबर को गुजरात के सूरत स्थित कोर्ट में पेश होना है
राहुल गांधी गुजरात के सूरत स्थित एक कोर्ट में गुरुवार को पेश होंगे। वह खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मुकदमे में अपना पक्ष रखेंगे।लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने टिप्पणी की थी- ‘सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?’
राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अक्टूबर को यहां कोर्ट में उपस्थित होंगे।
पार्टी कार्यकर्ता उनका पूरे रास्ते जोरदार स्वागत करेंगे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएच कपाडि़या ने मई में गांधी के खिलाफ समन जारी किया था।
भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ आइपीसी की धारा 499 व 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने राहुल की टिप्पणी को मोदी समाज को अपमानित करने वाला बताया था। जुलाई में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल को व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 10 अक्टूबर तय की थी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों के नाम मोदी है। इस जमकर बयानबाजी हुई थी। जवाब में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा के दौरान जमकर हमला बोला था। उस समय पीएम मोदी ने गांधी परिवार हमला करते हुए कहा था कि परिवार और ‘वंशवाद की राजनीति का विरोध करने वालों को गालियां सुननी ही पड़ती हैं।
उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस रोज अपनी हदें पार कर रही है। जिसके नाम के साथ में मोदी लगा है उसे वह चोर कह रहे हैं। यह कैसी राजनीति का स्तर है। इन्होंने पूरे एक समाज को चोर बोल दिया है, वह भी सिर्फ तालियां बजवाने के लिए।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बिहार के पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और गुजरात में बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने केस दर्ज करवाया था। इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी राहुल गांधी ने जो बीजेपी और आरएसएस पर टिप्पणी किया था उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस नेताओं ने उन पर मुकदमा दायर किया हुआ है जिसकी लड़ाई वह कानूनी रूप से लड़ रहे हैं।