
राजस्थान के जोधपुर जिले की फलोदी विधानसभा से ताल्लुक़ रखने वाले महेश व्यास श्री पन्नालाल व्यास ने फलोदी की जनता के हित के लिये जो बेडा उठाया था उसे पूरा करने के लिये वो लगातार संघर्ष कर रहे थे अनशन द्वारा, धरने द्वारा जनता की मांगो को पूरी करने के लिये प्रयत्न कर रहे थे लेकिन सरकार सुनवाई नही कर रही थी सरकार की हठधर्मिता के चलते विधायक की लापरवाही के चलते फलोदी मे गंदे पानी की समस्या गहराती जा रही थी इसे देखते हुए महेश व्यास के यकायक मन मे विचार आया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले और फलोदी के जनता की समस्याओ को उनके सामने प्रस्तुत करे ताकि वो इस विधानसभा चुनाव मे ऐसे नेता को प्रत्याशी बनाये जो जनता के हक की अधिकारो की लडाई लडने वालो को तवज्जो दे उनकी मांगे पूरी करे.
फलोदी से रवाना हुए महेश व्यास का मकसद सिर्फ इतना था कि जो वसुंधरा गौरव यात्रा निकाल रही है वो हकीकत मे बकवास यात्रा है जनता त्रस्त है किसान बदहाल है लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री गौरव यात्रा निकाल रही है इसी के विरोध मे राहुल जी से मिलने के लिये पैदल रवाना हुए युवा महेश व्यास आज अपने यात्रा के अंतिम पडाव मे पहुच चुके हैं
पहले पहले जब वो पैदल चलना शुरु हुए थे तब उनका बहुतो ने मजाक उडाया था बहुत अलग अलग प्रकार की बाते कर रहे थे सोशल मीडिया पर इत्यादि प्लेट फार्म पर बाते हो रही थी ” ये तो बस 200 -250 किमी चल वापस आ जायेगे ” लेकिन महेश व्यास ने वो सफर पूरा दिखाया जो सपने मे भी सोच नही सकते
महेश व्यास बताते कि इस यात्रा के दौरान 2000 से अधिक अनुभवी बुजुर्गो से उन्होने दिल से आशीर्वाद लिया है और उन्होने सिर पर हाथ रखा है ये बडे बुजुर्गो के आशीर्वाद के कारण ही इतनी यात्रा संभव हो पायी
जानकार बताते है कि इतिहास मे पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई जनता के मुद्दो को राष्ट्रीय नेता तक पहुंचाने के लिये पदयात्रा कर रहा है
इस यात्रा के दौरान महेश व्यास ने लगभग 38000 से अधिक लोगो से राय जानी की देश का प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए तथा राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिये तब लगभग सभी ने कांग्रेस के पक्ष मे राय दी
महेश व्यास के कारण आज पूरे मारवाड मे भाजपा मे खलबली मची है हाल ही मेै फलोदी विधानसभा के सैकडो युवाऔ ने महेश व्यास के समर्थन मे कांग्रेस ज्वाइन की वही अलग अलग विधानसभा से कांग्रेस के लिये सकारात्मक खबर आ रही हैं
महेश व्यास ने लाइव कार्यक्रम मे कहा कि ” मुझे ना होटल मे खाना खाना अच्छा लगता है ना महलो मे रहना अच्छा रहता बस मुझे तो जनता की सेवा करना अच्छा लगता है ”
महेश व्यास अपने फेसबुक लाइव से वसुंधरा सरकार के खिलाफ भी लगातार उनके कार्यकाल की पोल खोल रहे है साथ ही साथ मोदी जी के फर्जी हिंदुत्व की भी सच्चाई बता रहे है
आज 26 सिंतबर के विश्वस्त खबर के आधार पर महेश व्यास अब दिल्ली से महज 85 किमी दूर है चेहरे पर थकान नजर आ रही है लेकिन उनकी हिम्मत आज भी मजबूत है बताया जा रहा है कि गांधी जयंति के दिन वो राहुल जी से मुलाकात करेगे
महेश व्यास के पैरो मे खून जमा हो चुका है लेकिन फिर भी वो लगातार उसी गति से आगे बढा रहे है उनका कहना है कि फलोदी की जनता के लिये मै अपनी जान भी दे सकता हु.. उनकी सफल यात्रा के लिये पूरे मारवाड मे दुआ की जा रही है
महेश व्यास की इस यात्रा से ये तो स्पष्ट हो गया कि आज भी राजनीति मे लोग स्वार्थ के लिये नही जनता के लिये मौजूद है
– दीपक विराट पुरोहित