मनमोहन सिंह ने कहा ”मैं ऐसा PM नहीं था जो प्रेस से डरे”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना इस बात को लेकर भी बहुत अधिक होती है कि वो प्रेस से बात नही करते हैं। मोदी के इसी आदत को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन उन पर तंज किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता हो. उन्होंने कहा कि मैं प्रेस से लगातार मिलता रहता था. मैं हर विदेश यात्रा से लौटते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस करता था. उन्होंने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि वे न सिर्फ एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर थे, बल्कि वे देश के एक्सिडेंटल फाइनेंस मिनिस्टर भी थे.

‘चेंजिंग इंडिया’ शीर्षक के साथ प्रकाशित छह खंड की अपनी पुस्तक के विमोचन समारोह में संवाददाताओं से मिलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार तथा आरबीआई के संबंध ‘पति-पत्नी’ की तरह हैं और विचारों में मतभेद का समाधान इस रूप से होना चाहिए, जिससे दोनों संस्थान तालमेल के साथ काम कर सकें.

आरबीआई के पूर्व गवर्नर भी रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता तथा स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि सरकार तथा आरबीआई के बीच का रिश्ता पति-पत्नी के रिश्ते जैसा है. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उसका समाधान इस रूप से होना चाहिए जिससे दोनों संस्थान सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम कर सके.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक मजबूत और स्वतंत्र आरबीआई की जरूरत है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि सरकार तथा आरबीआई साथ मिलकर काम करने का रास्ता निकाले.

गौरतबल है कि जब डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे बीजेपी वाले अक्सर उन पर कम बोलने और मौन रहने जैसे बातों को लेकर हमलावर रहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here