सेना के कारवाई पर मीडिया ने दिखाया फर्जी खबर

कामरान गाजी 2007 में पाक में हुए हमले का आरोपी,
आदिल राशीद जिसे 2017 में ही मारा जा चुका था,
आज उन्हें मारकर सेना ने पुलवामा का बदला ले लिया?

येखबरेंआईकहांसे?

दलाल मीडिया चैनल आजतक से जिसने सर्वप्रथम इसका वीडियो अपलोड किया।
वहीं BJP IT Cell Head अमित मालवीय ने इस खबर के साथ आज नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया।

इससबकातात्पर्यक्याहै?

इस एक फर्जी न्यूज और एक झूठे ट्वीट ने दिनभर में पूरे देश में भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद के उन्माद को फैला दिया।

नतीजा

देश के लिए हिलोरे मारता युवा खून एवं देश पर मरने-मिटने को तैयार अधिकांश भारतीय जनता इस साजिश को समझे बैगर, सच जाने बिना जाने-अनजाने भाजपा के नमो अगेन कैंपन का हिस्सा बनती नजर आ रही।

इसकेपीछे #BJP_IT_Cell व #अमितशाह का दिमाग है। भाजपा अध्यक्ष तड़ीपार का कथन याद करें…

खबरेंचाहेफर्जीहोंउन्हेंशेयरकरते_रहिए।

ऐसे में हमारा आपका मोदी या भाजपा विरोधी होना
कांग्रेस, AAP, SP, BSP, RJD व अन्य विचारधारी होना
राहुल, ओवैसी, ममता, लालू, मुलायम, मयावती समर्थक होना महत्व नहीं रखता।

महत्वरखताहै #हमाराआपकाभारतीय_होना

हर सच्चे भारतीय का कर्तव्य है कि वो देश को सच के राह पर आगे लेकर जाए। अत: आप सभी से अनुरोध है कि #आपलोगसत्यके_सारथी बने, सत्य को आगे तक पहुंचने में सहयोग दें।

इससे पहले कि फिर झूठ हावी हो जाए, सत्य का परचम बुलंद करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here