राजस्थान का ये मुस्लिम मंत्री है जो है ” भगवान रुद्र ” का भक्त
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर जिले के पोकरण से विधायक सालेह मौहम्मद जिन्होंने कांग्रेस से चुनाव लडा और भाजपा के उम्मीदवार मंहत प्रतापपुरी को पटखनी दी यही नही उन्होने भाजपा के सारे प्रौपगैंडा को भी इस चुनाव में ध्वस्त किया हैं
इसी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सालेह मोहम्मद ने अपनी कैबिनेट भी शामिल किया ये आजादी के बाद प्रथम बार हुआ कि जैसलमेर से कोई मंत्री बना हो जब मंत्री जी अपनी विधानसभा जनता का धन्यवाद देने आये तो उन्होने पोकरण के सबसे प्रचलित मंदिर मॉ आशापुरा के दर्जन पूरे सनातन संस्कृति के रीति रिवाज से किये उसके बाद उन्होने भगवान शिव की पूरे 1 घंटे उपासना भी की यही नही उन्होने उसके बाद बाबा रामदेव के दर्शन कर कौमी एकता भी मिसाल पेश की
गौरतलब है कि सालेह मौहम्मद सिंधि मुस्लिम के धर्मगुरु गाजी फकीर के पुत्र है जो पोकरण के दूसरी बार विधायक बने है जब उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होने कहा ” मेरा पहला धर्म इंसानियत का हैं मै अल्लाह में भी विश्वास रखता हु और ईश्वर में भी “
सालेह मौहम्मद का ये अंदाज पूरी दुनिया मे चर्चा का विषय है राजस्थान से बाहर भी इस मंत्री ने खूब तारीफे बंटोरी हैं
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर जिले के पोकरण से विधायक सालेह मौहम्मद जिन्होंने कांग्रेस से चुनाव लडा और भाजपा के उम्मीदवार मंहत प्रतापपुरी को पटखनी दी यही नही उन्होने भाजपा के सारे प्रौपगैंडा को भी इस चुनाव में ध्वस्त किया हैं
इसी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सालेह मोहम्मद ने अपनी कैबिनेट भी शामिल किया ये आजादी के बाद प्रथम बार हुआ कि जैसलमेर से कोई मंत्री बना हो जब मंत्री जी अपनी विधानसभा जनता का धन्यवाद देने आये तो उन्होने पोकरण के सबसे प्रचलित मंदिर मॉ आशापुरा के दर्जन पूरे सनातन संस्कृति के रीति रिवाज से किये उसके बाद उन्होने भगवान शिव की पूरे 1 घंटे उपासना भी की यही नही उन्होने उसके बाद बाबा रामदेव के दर्शन कर कौमी एकता भी मिसाल पेश की
गौरतलब है कि सालेह मौहम्मद सिंधि मुस्लिम के धर्मगुरु गाजी फकीर के पुत्र है जो पोकरण के दूसरी बार विधायक बने है जब उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होने कहा ” मेरा पहला धर्म इंसानियत का हैं मै अल्लाह में भी विश्वास रखता हु और ईश्वर में भी “
सालेह मौहम्मद का ये अंदाज पूरी दुनिया मे चर्चा का विषय है राजस्थान से बाहर भी इस मंत्री ने खूब तारीफे बंटोरी हैं