बढ़ती महंगाई को लेकर प्रियंका का सरकार पर प्रहार , कहा सरकार कर रही बंटाधार

देश में लगातार बढ़ती प्याज और पेट्रोल की कीमत से आम जनता के बीच हाहाकार है। पेट्रोल और प्याज के मूल्यवृद्धि के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है। पेट्रोल के दामों में वृद्धि के कारण कई अन्य चीजों के दामों में वृद्धि हो चुकी है तो वहीं प्याज के दामों में वृद्धि के कारण लोगों को भोजन महंगा नसीब हो रहा है। ऐसे में जनता के गुस्से को देखते हुए विपक्षी पार्टियां भी अब सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रही है।

जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभाओं में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इन मुद्दों को उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने पेट्रोल व प्याज के दामों को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है।

प्रियंका गांधी ने डालने एक ट्वीट में लिखा है कि, ‘जनता को महंगाई ने परेशान करके रखा है. प्याज कई स्थान 200 पार पहुंच चुका है. पेट्रोल महंगा होकर 75 पार कर चुका है. बीजेपी सरकार अभी सोने के मूड में ही लग रही है. #बंटाधार’.

गौरतबल की जब बीजेपी विपक्ष में हुआ करती थी तो आज के तुलना में कम महंगाई होने पर भी हाहाकार मचाती थी मगर आज सत्ता में आने के बाद महंगाई पर मौन है जिस कारण आम जनता भी सरकार की आलोचना कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here