देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है जिस कारण से उत्तर प्रदेश में अब तक 400 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
प्रियंका ने अपने पत्र में COVID-19 महामारी के टेस्ट और उपचार के लिए सुविधाओं को बढ़ाने तथा राज्य में महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के तरीके सुझाए गए हैं।
प्रियंका गांधी ने पत्र में कहा है कि संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाना बहुत ही कारगर उपाय है। छह करोड़ आबादी वाले देश दक्षिण कोरिया ने हर 1000 लोगों पर करीब छह लोगों की टेस्टिंग की है और वायरस को रोकने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश की जनसख्या लगभग 23 करोड़ के आसपास है, जबकि टेस्टिंग के लिए गए सैंपलों की संख्या केवल 7000 के आसपास है। हमारी जनसंख्या के हिसाब से प्रदेश में हो रही जांचों की संख्या अभी बहुत कम है। टेस्टिंग को तेज गति से बढ़ाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना एक रामबाण साबित हो सकता है।
प्रियंका गांधी के पत्र के मुख्य 4 बिंदु ये हैं :
i) कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाई जाए
ii) कोरोना को लेकर अफवाहों एवं गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगे
iii) युद्ध स्तर पर मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण सुनिश्चित करें सरकार
iv) कांग्रेस इस संकट में सदैव मदद के लिए तैयार है।