पीड़ितों से किया वादा प्रियंका ने किया पूरा , कांग्रेस ने पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की

सोनभद्र जिला के उम्भा गांव में आदिवासियों के नरसंहार में 10 लोगो के मारे जाने के बाद इसको लेकर देश भर में चर्चा हुई , प्रियंका गांधी जब पीड़ित परिवारों से मिली थी तो उन्होंने हर परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का वादा करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला था।

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुई हिंसा में मारे गये लोगों से किये गये वायदे को पूरा कर दिया।

प्रियंका गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव बाजीराव खड़े एवं अन्य नेताओं को भेजकर सोनभद्र हिंसा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपए एवं गम्भीर रूप से नौ घायलों को एक-एक लाख रुपए का चेक वितरित करवाया।

याद हो कि सोनभद्र के घोरावल थाना अंतर्गत उभ्भा गांव में विगत 17 जुलाई को हुए जमीनी विवाद में 10 लोग मारे गए थे और करीब ढाई दर्जन लोग घायल हो गए थे. निवार को उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल को भेजा.

इस घटना के बाद प्रियंका गांधी ने 19 जुलाई को उभ्भा गांव जाने का कार्यक्रम बनाते हुए वाराणसी पहुंचकर ट्रामा सेंटर में भर्ती घायलों का हाल चाल जाना था और सोनभद्र की तरफ़ कूच कर गई लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिर्ज़ापुर के नारायणपुर में हिरासत में ले लिया और उन्हें चुनार किला ले जाया गया जहां उन्होंने कुछ पीड़ितों से मुलाक़ात की और सहायता का आश्वासन दिया था . 

पीडि़त परिवारों से मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा था, ‘इन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं. कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनके बच्चे और माता-पिता अस्पताल में भर्ती हैं. ये लोग पिछले डेढ़ महीने से अपनी दिक्कतों के बारे में प्रशासन को सूचित कर रहे थे.’

प्रियंका ने कहा कि गांव की महिलाओं के खिलाफ कई फर्जी मामले भी दर्ज किये गए। साथ ही कहा था कि इन लोगों के साथ जो भी हुआ, बहुत गलत हुआ. इनके साथ घोर अन्याय हुआ है और हम इस घड़ी में उनके साथ हैं और उनकी लड़ाई लड़ेंगे.

प्रियंका ने कहा था कि जिस भी परिवार ने किसी सदस्य को खोया है, उसे वित्तीय सहायता के रूप में 25 लाख रुपए मिलने चाहिए और निर्दोष गांव वालों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं.

प्रियंका के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बताया था कि कांग्रेस महासचिव ने पीडितों से मुलाकात के दौरान ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था.

प्रियंका गांधी के सहायता के वादे को पूरा करने के लिए शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाज़ीराव खड़े उभ्भा गांव पहुंचे और सभी दस मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का चेक दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को भी एक-एक लाख का चेक दिया.

भले ही सरकार के तरफ से कोई पीड़ितों के कोई मांग को ना तो माना गया हो और ना ही मुआवजा की घोषणा की गई हो परन्तु कांग्रेस के तरफ से इस लड़ाई की नेतृत्व कर रही प्रियंका ने उन्हें मदद करवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here