राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रियंका ने दी ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा की “जैसा आपने किया है, उसे करने का साहस केवल कुछ लोगों के पास ही होता है। आपके फैसला का हम बेहद सम्मान करते हैं।”

बुधवार को लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर एक महीने से बनी असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगाते हुए राहुल गांधी ने त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर दी।

राहुल ने कहा कि पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

राहुल के इस्तीफे के बाद अब नए अध्यक्ष की तलाश शुरू है। इससे पहले राहुल के इस्तीफे के बाद उन्हें मनाने की कोशिश की गई पर वो नही माने।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद CWC की मीटिंग में प्रियंका ने राहुल से इस्तीफे की फैसले को वापस लेने के लिए कहा था और कहा था कि इस्तीफा देने के जगह पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा था और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को प्रियंका ने खड़ी खोटी सुनाई थी।

राहुल ने अपने इस्तीफे के सन्देश में जो लिखा उससे साफ लगा कि पार्टी के कई नेताओं से वो नाराज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here