राहुल गांधी ने कहा इस कारण से आ रहा है मजा

आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई मानहानि के एक मामले में आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल  मुंबई के कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, आक्रमण हो रहा है मजा आ रहा है।  साथ ही राहुल ने कहा कि गरीबों और किसानों के साथ खड़े हैं और लड़ाई जारी रहेगी।

साल 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को BJP-RSS की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में आरएसएस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दायर किया था इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई की अदालत में पेश हुए। राहुल ने खुद को बेकसूर बताया।  अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के मुचलके पर ज़मानत दी। ये जमानत  पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने ज़मानत दी।

कोर्ट में पेशी के बाद राहुल ने कहा ‘मैंने कोर्ट में कुछ नहीं कहा. मुझे पेश होना था. यह विचारधारा की लड़ाई है. मैं गरीबों और किसानों के साथ खड़ा हूं. आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है. पिछले पांच वर्षों से 10 गुना ज्यादा मैं लड़ूंगा।

2017 में गौरी लंकेश के हत्या के बाद उसे बीजेपी-आरएसएस के विचारधारा से जोड़ने के आरोप में आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने राहुल पर मानहानि का केस दायर किया था। आरएसएस के ध्रुतिमन जोशी ने अपनी याचिका में कहा था कि लंकेश की हत्या के मुश्किल से 24 घंटों के बाद ही राहुल गांधी ने हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा दिया था।

इससे फके 2014 में भी महात्मा गांधी के हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार बताने के लिए राहुल पर आरएसएस कार्यकर्ता ने राहुल पर मानहानि का केस दायर किया था।

आरएसएस द्वारा राहुल के हर बयान पर केस दर्ज करने से साफ है कि आरएसएस राहुल को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानती है और राहुल जिस तरह से लगातार आरएसएस पर हमला जारी रखे हुए हैं उससे भी साफ है कि राहुल इकलौते नेता हैं जो आरएसएस के विचारधारा से लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here