कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 11 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद के एक कोर्ट में पेश होंगे। वह यहां नोटबंदी के दौरान किए गए ट्वीट के पाद हुए विवाद में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा दायर किए गए मुकदमे में पेश होंगे इससे पहले कल वह सूरत कोर्ट में लोकसभा द्वारा दी गई टिप्पणी को लेकर पेश हुए थे
लोकसभा चुनाव के बाद से ही राहुल गांधी लगातार बीजेपी , आरएसएस और सरकारी संस्थाओं के द्वारा दायर किए गए मानहानि के मुकदमे में पेश हो रहे हैं वह मुंबई , सूरत , पटना आदि जगहों पर पेशी दे चुके हैं। राहुल द्वारा दिए गए नोटबंदी पर अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक के खिलाफ बयान को लेकर दर्ज आपराधिक मानहानि का मामला अहमदाबाद की अदालत में लंबित है। इस मामले में राहुल अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में गत जुलाई महीने में पेश हुए थे, तब अदालत ने उन्हें जमानत प्रदान दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई 7 सितम्बर को थी। अब अगली सुनवाई अहमदाबाद की अदालत में 11 अक्टूबर को होनी है।
स्थानीय अदालत ने गत अप्रेल माह में अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक और बैंक के अध्यक्ष अजय पटेल की ओर से मानहानि का मामला दायर किया गया है। शिकायत के मुताबिक राहुल गांधी ने नोटबंदी के दौरान बैंक को लेकर वित्तीय लेन-देन को लेकर ट्वीटर पर बयान दिया था।
इससे पहले राहुल जब कल सूरत के कोर्ट में लोकसभा चुनाव में की गई टिप्पणी पर दायर मुकदमे में पेश हुए तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और साथ ही कहा कि उनके विरोधियों उन्हें चुप करवाना चाहते हैं इस दौरान सूरत में कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत भी किया।