पीयूष गोयल सहित कई कैबिनेट मंत्री इतने सम्मानित पद पर होने के बाद भी इतनी ओछी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है जो देश की गरिमा को चोट पहुंचा रही हैं
बीजेपी के अनुसार ” राहुल का खानदान चोर है ” शायद बीजेपी भूल रही है कि राहुल गांधी के खानदान मे वो आते है जिन्होंने माँ भारती के लिये अपनी जान न्यौछावर कर दी
ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा है वो दरअसल राहुल के खिलाफ नही बल्कि इस देश के खिलाफ है ये बयान देश की अस्मिता के खिलाफ है क्योंकि जिस परिवार के मुखिया पंडित नेहरू ने अंग्रेजो के खिलाफ लगभग 11 वर्ष जेल में बिताकर देश के आजादी में मुख्य भूमिका निभाई और अपनी सारी सम्पत्ति देश को दान दे दिया उस परिवार को चोर कहना कही ना कही मानसिक दिवालियापन का उदाहरण है।
जिस परिवार की मुखिया इंदिरा गाँधी जैसी देशभक्त रही हो उसे चोर कहने से पहले सोचना चाहिये कि इंदिरा ने आजादी से पहले दर्जनो बार लाठियां खाई, युद्ध के समय अपना सारा जेवर दान दे दिया और अंत मे देश के लिये सहादत भी दे दी।
राजीव गाँधी ने इस देश को ना सिर्फ आधुनिक बनाया बल्कि देश के लिये कुर्बानी भी दे दी। उन्हें चोर कहना देश का अपमान है।
शायद बीजेपी भूल रही है कि –
– राहुल के खानदान ने ही पाकिस्तान के टुकडे किये थे
– राहुल के खानदान ने ही सिक्किम तथा गोवा को भारत मे मिलाया
– राहुल के खानदान ने ही देश को प्रगति तथा विकास का आधार दिया
– राहुल के खानदान ने ही देश को डिजीटल क्रांति दी
– राहुल के खानदान ने ही देश को सबसे बडी महासैन्य वाली राष्ट्र बनाया
– राहुल के खानदान ने ही एक गरीब राष्ट्र को विकासशील देश बनाया
बीजेपी मोदी को बचाने के लिये हर सीमा लांघ रही है अगर राहुल का खानदान चोर है तो उन्हें जेल मे क्यो नही डालते या फिर सिर्फ शोर मचाना ही बीजेपी जानती है ?