दिल्ली के शास्त्री भवन में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। शास्त्री भवन में लगी आग पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शास्त्री भवन में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, फाइलें जलाकर आप बच नहीं सकते हो, आपके फैसले का दिन आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शास्त्री भवन में मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई, आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है। बता दें, सोमवार को दिल्ली के नरेना स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुंए का गुबार उठता देखा जा सकता था।