राहुल के मास्टरस्ट्रोक से बदला यूपी का राजनैतिक माहौल , कांग्रेस के इर्द-गिर्द आई प्रदेश की राजनीति

जब सपा तथा बसपा की प्रेस कांफ्रेस चल रही थी तब कांग्रेस समर्थक मायूस थे या फिर वो राहुल की रणनीति के अपरिचित थे लेकिन जब कल उन्होने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रियंका तथा सिंधिया को यूपी की कमान सौंपी तब पूरे देश के कार्यकर्ताओ में नव ऊर्जा का संचार हुआ है

पूरा देश अब फिर से कांग्रेस बनाम बीजेपी की सीधी टक्कर होने की उम्मीद कर रहा है प्रियंका का राहुल गांधी के ऐसे समय मे साथ आना विपक्षी पार्टियो मे बौखलाहट तथा हताशा दिखा रहा है,बीजेपी समेत सपा तथा बसपा भी हताश नजर आ रहे है

राहुल गांधी के इस बेहतरीन तथा मास्टरस्ट्रोक से यूपी की राजनीति कांग्रेस के ईर्द गिर्द नजर आने लगी है प्रियंका को 42 लोकसभा सीटो की जिम्मेदारी मिलने के साथ नरेंद्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ को घबराने वाली भी खबर है वो पूर्वी उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस की मजबूती का काम करेगी जो योगी तथा मोदी के लिये खतरे की घंटी है

ऐसा लग रहा है मानों भाजपा यूपी के चुनाव से बाहर हो चुकी अब लडाई सपा बसपा की कांग्रेस से है लेकिन राहुल गांधी पहले ही साफ कर चुके है कि उनका मक़सद बीजेपी को हराने का है, कल प्रियंका को जिम्मेदारी मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई भाजपा नेता कांग्रेस मुख्यालय के आगे देखते मिल रहे है हर कोई अब राहुल के नेतृत्व मे कांग्रेस के लिये काम करना चाह रहा है

राहुल गांधी के इस ब्रह्मस्त्र से राजनीति का नया अध्याय लिखा जाने लगा है पूरे देश भर कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा का तथा सकारात्मक संचार हुआ है, अगर पूरी ताकत से कांग्रेस डटी रही तो यूपी में कांग्रेस नंबर वन पर काबिज हो सकती है

राहुल गांधी की रणनीति है कि वो ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडे छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राहुल पूरे देश में कांग्रेस की कमान कार्यकर्ताओ को सौंपना चाहते हैं यही उन्होने अपने अधिवेशन में भाषण के दौरान भी कहा था

कुछ भी हो राहुल के एक फैसले से सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर कांग्रेस का माहौल तैयार हो चुका है, एक बार फिर से राहुल गांधी ने सशक्त अगुवाईकर्ता की भूमिका अदा की हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here