भारत की अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है। हर दिन कोई न कोई झटका भारतीय अर्थव्यवस्था को लग रहा है लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर चिंतित होने के बजाय इवेंट के नाम पर इस को छुपाने का प्रयास कर रही है जिस कारण विपक्ष के निशाने पर है। खासतौर पर कांग्रेस नेता इसको लेकर अलग-अलग ढंग से निशाना साध रहे हैं।
केंद्र सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स घटाए जाने के फैसले पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी ने तंज कसा है।
राहुल ने सरकार के इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होनें वाले इवेंट ‘हाउडीमोदी’ से जोड़ा और कहा कि शेयर बाजार में उछाल के लिए प्रधानमंत्री कुछ भी करने को तैयार हैं, वो भी तब जब उनका #HowdyIndianEconomy का उत्सव चल रहा है।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, #हाउइंडियनइकॉनमी के बीच नीचे जाते शेयर बाजार के लिए मोदी ने जो किया वह शानदार है। राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में अमेरिका में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने लिखा, 1.4 लाख करोड़ रुपये के साथ ह्यूस्टन इवेंट दुनिया का अब तक का सबसे महंगा इवेंट है। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि ‘लेकिन कोई भी इवेंट उस आर्थिक संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें हाउडीमोदी ने भारत को डाल दिया है।’
राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते रहते हैं खासतौर पर आर्थिक नीतियों पर राहुल लगातार मोदी सरकार की आलोचना करते हैं जबकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह भी मोदी सरकार के आर्थिक नीति के आलोचक माने जाते हैं