मोदी की ताकत उनकी इमेज है, मैं हकीकत सामने ला दूंगा:राहुल गाँधी

चार चरणों का चुनाव खत्म हो गया और अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. इंडिया टुडे को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भी राहुल ने कहा कि मिस्टर मोदी और बीजेपी चुनाव नहीं जीत रही है. कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए सरकार बनाने वाली है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 23 मई को जनता अपना सही फैसला सुनाएगी. इस दिन जनता तय करेगी कि कौन देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. यूपीए सरकार बन रही है. मोदी औऱ बीजेपी चुनाव नहीं जीत रहे हैं।

न्याय योजना पर राहुल ने कहा कि इसका बोझ मीडिल क्लास पर नहीं आएगा.
इस योजना के जरिए हर परिवार को मदद मिलेगी. मैं पीएम मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करता हूं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम मोदी की ताकत उनकी इमेज है और मैं हकीकत सामने ला दूंगा. मैंने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है.

राफेल डील से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. पीएम मोदी ने सभी नियमों को दरकिनार करके अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है. पीएम मोदी की जांच होनी चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल ने कहा कि मनमोहन सरकार में हमने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक किया, लेकिन हमने इसका कभी ढिढोरा नहीं पीटा. सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

दो सीटों से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी अमेठी और वायनाड को लेकर कोई फैसला नहीं किया. मैं दक्षिण को एक संदेश देना चाहता हूं कि वे महत्वपूर्ण है. अमेठी में मुझे हार का कोई डर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here