भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार देश में नफरत फैलाने और घृणा की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहता है। ऐसा ही आरोप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लगाया।
राहुल गांधी ने दिल्ली के कोंडली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी पर हमला किया और कहा कि चीन की सबसे बड़ी कंपनी में 12.5 लाख युवा काम करते हैं, हमारे देश का युवा किसी भी देश के युवा का मुकाबला कर सकता, हमारे यहां गलियों में युवा भटक के रोजगार ढूंढ रहा है और उसे रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे उसके अंदर गुस्सा पैदा हो रहा है, उसके गुस्से का फायदा अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं, इस देश में सभी देश भक्त हैं, उनसे किसी को देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं है, यह उनका बांटने का तरीका है हम लोगों को बांट कर यह अंबानी की जेब भर रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा, “पांच साल से देश का माहौल बिगड़ गया है। बहुत से लोग इसका कारण नरेंद्र मोदी, RSS और BJP को बताएंगे। मगर मैं थोड़ा सा बदल कर कहना चाहता हूं कि देश की जनता खासकर युवा को रास्ता नहीं दिख रहा है।”
उन्होंने कहा, “हमारे देश का युवा बेरोजगारी से डरा है। इतनी साल पढ़ाई की और पिछले पांच साल से रोजगार नहीं मिल रहा है। उनके दिल में गुस्सा है जिसका फायदा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं।