राहुल और प्रियंका आज फिर जनसभा के जरिये कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब अपने अंतिम दौर में आ गया है 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले अब दिल्ली की तीनों राजनीतिक दल अपने प्रचार-प्रसार की गति को तेज कर दी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जहां मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नरेंद्र मोदी और अमित शाह अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से कल के बाद आज फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मोर्चा संभालेंगे

आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के दोनों स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अलग-अलग इलाके में चुनावी रैली कर विरोधियों पर हमला करेंगे. राहुल गांधी जहां कोंडली में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ हौज काजी इलाके में पार्टी के प्रचार अभियान को धार देंगी.

इससे पहले कल जंगपुरा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला था.

वहीं प्रियंका गांधी ने भी संगम विहार में राहुल गांधी के साथ संयुक्त रूप से रैली को संबोधित किया. उन्होंने लोगों की नौकरियां चले जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही शाहीन बाग पर पीएम मोदी की ‘संयोग-प्रयोग’ टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी क्या महज संयोग है या उनका प्रयोग है?

इसके अलावा कल पूर्व डॉ मनमोहन सिंह ने भी राजौरी गार्डन में कांग्रेस के पक्ष में जनसभा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here