राहुल गांधी ने मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

कोर्ट के द्वारा आरक्षण को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद देश में आरक्षण के नाम पर सियासत गरमाने लगी है विपक्षी दल फिर एक बार एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी , आरएसएस और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। दरअसल उत्तराखंड की भाजपा सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मौलिक अधिकार नहीं, हम भी सरकार को निर्देश नहीं दे सकते

सरकारी नौकरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस केंद्र सरकार पर दबाव बनाने में जुट गई है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है।

राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है, वह किसी न किसी तरीके से रिजर्वेशन को हिंदुस्तान के संविधान से निकालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने रविदास मंदिर तोड़ा क्योंकि जो एससी-एसटी कम्युनिटी है ये लोग उसे आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति आरक्षण को रद्द करने की है, लेकिन बीजेपी वाले कितना भी सपना देख लें ऐसा कभी नहीं होगा। आरक्षण संविधान का हिस्सा है, बीजेपी की ओर से इसे ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता बोले कि मैं हिंदुस्तान की जनता को कह रहा हूं कि हम रिजर्वेशन को कभी नहीं मिटने देंगे, चाहे मोदी जी सपना देखे या मोहन भागवत सपना देखें…हम ऐसा नहीं होने देंगे।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here