राहुल गांधी का मोदी पर निशाना , कहा मोदी की शैली देश को मूल मुद्दों से भटकाने की

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोला जिसको लेकर विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा।

गौरतलब है कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मगर फिर एक बार मोदी बेरोजगारी पर बोलने से बचते हुए दिखे।

प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें निशाने पर लिया और कहा कि प्रधानमंत्री, रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोल पाए.
राहुल ने कहा, ‘आज का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और नौकरियां हैं, हमने कई बार पीएम से पूछा, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. इससे पहले, वित्त मंत्री ने एक लंबा भाषण दिया लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा.’

वायनाड सांसद राहुल ने दावा किया कि ‘पीएम मोदी की शैली देश को मूल मुद्दों से भटकाने की है. वह कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करते हैं , पाकिस्तान की बात करते हैं लेकिन मूल मुद्दों की बात नहीं करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here